एक संवाददाता, जनवरी 3 -- बिहार पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जिसके निशाने पर ऐसे उम्रदराज आदमी रहते थे, जिनकी शादी नहीं हो रही होती थी। ये गिरोह उन लोगों की फर्जी शादी कराकर लाखों रुपए ऐंठ कर फरार हो जाते थे। राजस्थान से पुरुषों को लाकर फर्जी शादी के जरिए ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का डेहरी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। शनिवार को नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। इनके अन्य सहयोगियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपितो...