पटना, जुलाई 18 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि मात्र दो दिनों में पटना समेत अन्य जिले में दर्जनभर हत्याएं हो गईं, लेकिन बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने इस पर चर्चा तक नहीं की। इस शासन को वे जंगलराज नहीं कहेंगे। वहीं बिहार पुलिस के अधिकारी इसे खूनी मौसम बता रहे हैं। शुक्रवार को जारी बयान में तेजस्वी ने कहा कि पूर्व के दौरों की तरह प्रधानमंत्री एक बार फिर पुरानी बातों को दुहराते नजर आए। 132 महीने पहले मोतिहारी में चीनी मिल खुलवाकर उसकी चीनी से बनी चाय पीने का वादा वे प्रधानमंत्री बनने के साढ़े 11 साल बाद भी पूरा नहीं कर सके। मगर इस पर उन्होंने एक भी शब्द नहीं कहा। बिहार में अनियंत्रित अपराध का दोषी आज से पांच दशक पहले की सरकारों को ठहराते नजर आए। किसानों को अपराधी बताने वाली बिहार पुलिस को सम्मानित किया जा रहा है। अन्य र...