नई दिल्ली, जुलाई 17 -- बिहार सरकार ने चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (TRE-4) की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इस बार राज्य भर के सरकारी स्कूलों में कुल 1.2 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। यह कदम ऐसे वक्त उठाया गया है जब राज्य में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनावों की आहट सुनाई देने लगी है। सरकार का इरादा है कि आचार संहिता लागू होने से पहले ही यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।सीएम नीतीश कुमार ने किया ट्वीट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस अभियान की जानकारी साझा करते हुए लिखा, "शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियां चिह्नित कर जल्द से जल्द TRE-4 परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की जाए। राज्य सरकार पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि बिहार की निवासी महिलाओं को 35% आरक्षण का...