पटना, अक्टूबर 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह वीकेंड सियासत के लिहाज से काफी 'हॉट' रहने वाला है। दो दिनों तक दिल्ली से पटना तक का राजनीतिक पारा गर्माया हुआ रहेगा। एनडीए में सीटों के बंटवारे का ऐलान शनिवार को होने की पूरी संभावना है। वहीं, महागठबंधन में रविवार तक सीट शेयरिंग फॉर्मूला घोषित होने की बात कही जा रही है। इससे पहले दोनों ही गठबंधन के विभिन्न दलों के नेता अलग-अलग बैठकों में जुटे रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार शाम कहा कि शनिवार को एनडीए घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी जाएगी। इस पर निर्णय करीब-करीब हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक, सीटों के बंटवारे की घोषणा के अगले दिन एनडीए पहले चरण के 121 प्रत्याशियों का भी ऐलान करेगा। वहीं, महागठबंधन में भी सीटों की साझ...