नई दिल्ली, जून 10 -- बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जारी हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी पटना से करीब 1 हजार किमी की दूरी पर हरियाणा के हिसार में प्रचार तेज कर दिया है। पार्टी ने यहां प्रचार के लिए रणनीति भी तैयार की है, जिसमें नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक शामिल हैं। राज्य में अक्तूबर या नवंबर में चुनाव हो सकते हैं। ट्रिब्यून की रिपोर्ट में भाजपा के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पार्टी ने टीम भी तैयार की है, जो बिहार से आकर हरियाणा में काम कर रहे मतदाताओं की पहचान करेगी। अखबार को सूत्रों ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत हरियाणा भाजपा ने प्रवासियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। पार्टी के एक नेता ने कहा, 'शुरुआत में भाजपा ने 12 जिलों की पहचान की थी, जहां पार्टी कार्यकर्ता बिहार से आए प्रवासी मज...