दरभंगा, अगस्त 6 -- लहेरियासराय। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने 'बिहार बदलाव यात्रा के तहत मंगलवार की शाम बहादुरपुर विस क्षेत्र के बरुआरा दुर्गा मंदिर मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दें। छठ के बाद बिहार में ही 10-12 हजार रुपये के रोजगार का इंतजाम होगा। प्रशांत ने कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, वो बन गया। जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दी। राशन और सिलिंडर के लिए वोट दिया तो वो मिल रहा है। लेकिन आपने अभी तक अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दिया। इसलिए आपके बच्चे गुजरात-महाराष्ट्र जाकर मजदूरी कर रहे हैं। प्रशांत ने कहा कि इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट कीजिए। इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। छठ के बाद दरभंगा के युव...