वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की हार से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तनाव में हैं और उनकी राजनीति धीरे-धीरे समाप्त हो रही है। उन्हें बाबा विश्वनाथ का दर्शन करना चाहिए। वह शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष मुद्दाविहीन हो गया है। विकसित भारत और विकसित यूपी का मॉडल काशी में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। कई प्रदेशों में भाजपा की जीत को उन्होंने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों पर जनता की मुहर बताया। उन्होंने कहा कि अब पश्चिम बंगाल में व्याप्त जंगलराज को समाप्त करना है। उप मुख्यमंत्री ने दावा किया कि यूपी की कानून व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त है। पिछले 60 वर्षों में जो काम नहीं हो सके, उन्हें प्रधानमंत्री न...