नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- बिहार विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस पर सुधारात्मक कदम उठाने का दबाव बढ़ गया है। प्रदेश कांग्रेस नेताओं और पार्टी उम्मीदवारों के साथ करीब चार घंटे तक चली समीक्षा बैठक में जवाबदेही तय करने के साथ संगठन को नए सिरे से मजबूत बनाने की बात पूरी शिद्दत से उठाई है। पार्टी के कई नेताओं ने साफ कहा कि कांग्रेस को पहले संगठन पर काम करना चाहिए। पार्टी जब तक जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत नहीं करेगी, इसी तरह हारती रहेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अगुवाई में हुई समीक्षा बैठक में हार के कई कारणों पर चर्चा हुई। इनमें महिलाओं को दी गई नकद राशि के साथ एस आई आर मुद्दा भी शामिल है। पर हार की असल वजह संगठन की कमजोरी, गुटबाजी, गलत टिकट वितरण और चुनाव प्रचार में समन्वय की कमी...