नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्लाी, विशेष संवाददाता। भाजपा ने राजद नेता तेजस्वी यादव के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष हार के डर से पहले से ही बहाने ढूढ़ने लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि बिहार में जंगलराज बनाम सुशासन का चुनाव है और मोदी-नीतीश की जोड़ी पर लोगों को भरोसा है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर राजनीतिक पर्यटक होने का आरोप भी लगाया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि बिहार में अभी आधे चुनाव का मतदान बाकी है, लेकिन विधानसभा चुनाव में हार की डर से विपक्ष पहले से ही बहाने ढूंढ रहा है। उन्होंने कहा कि राजग निर्णायक, प्रभावी और ऐतिहासिक विजय की ओर बढ़ रहा है। विपक्ष हताश है। भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने साइलेंस पीरियड में, जब राज्य में प्रचार खत्म हो गया है, तब प्रेस कांफ्रेंस की ह...