प्रमुख संवाददाता, सितम्बर 29 -- सूबे में सड़क दुघर्टना में घायल लोगों के जल्द इलाज के लिए अब हाईवे किनारे चलने वाले सभी निजी और सरकारी अस्पताल ट्रामा सेंटर में बदले जाएंगे। राज्य स्वास्थ्य विभाग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (सड़क सुरक्षा) डॉ मनोज कुमार ने इस बारे में सभी जिलों के सीएस को पत्र लिखा है। उन्होंने निर्देश दिया है कि हाईवे किनारे चलने वाले अस्पतालों की जांच कर उसे ट्रामा सेंटर में बदलने की प्रक्रिया पूरी की जाए। इसके अलावा हाईवे किनारे के सभी अस्पतालों पर ट्रामा सेंटर का बोर्ड भी लगाया जाए। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने जांच रिपोर्ट जल्द भेजने का निर्देश दिया है। क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ सरिता शंकर का कहना है कि विभाग के निर्देश का पालन सभी जिलों में किया जाएगा। परिवहन विभाग के सचिव आशुतोष द्विवेदी ने समीक्षा बैठक के ब...