ब्रजेश, अगस्त 23 -- दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों पर चल रही बहस के बीच बिहार में भी डॉग बाइट की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में कुत्ते अब पहले की अपेक्षा अधिक आक्रामक होकर हमला कर रहे हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक साल में कुत्तों के काटने की घटनाओं में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले चार सालों की तुलना में देखें तो यह आंकड़ा दोगुने को भी पार कर गया है। इस साल अब-तक औसतन हर महीने करीब 27 हजार लोग कुत्ता काटने के शिकार हुए हैं। पिछले साल 2024 में औसतन प्रति महीना 22 हजार लोगों को कुत्ते ने काटा था। राज्य स्वास्थ्य समिति को कुत्ते काटने की सभी जिलों से प्राप्त रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आक्रामक होकर कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं। इस साल 21 अगस्त तक दो लाख 14 हजार 602 लोग इसके शिकार हु...