नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने बिहार में कानून व्यवस्था और शिक्षा की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। पार्टी का कहना है कि सुशासन के तमाम दावों के बावजूद ऐसा कोई दिन नहीं बीतता है, जब गोलियां नहीं चले। वहीं, पार्टी ने शिक्षा की स्थिति पर भी सरकार को घेरा है। साथ ही कहा कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर कुछ नहीं है। पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में हर दिन गोलियां चल रही हैं। कोई ऐसा शहर नहीं है, जहां गोलियां नहीं चल रही हों। अपराधी खुले तौर पर अपराध कर रहे हैं और बिहार के उपमुख्यमंत्री कहते हैं कि संगठित अपराध खत्म हो गया है। बिहार के लोगों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी छीनने की अपील करते हुए कन्हैया...