पटना, जुलाई 11 -- बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2025 के तहत अब तक 7.90 करोड़ मतदाताओं में 74.39% मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा कर दिए हैं। 24 जून 2025 को एसआईआर निर्देश जारी होने के बाद बीते 17 दिनों में 5.87 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्र एकत्रित किए गए हैं जो कि कुल फॉर्म का 74.39% है। गणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण और अपलोडिंग कार्य भी सुचारू रूप से चल रहा है। एसआईआर दिशा-निर्देशों के पैरा 3(h) के अनुरूप अब तक 3.73 करोड़ प्रपत्र BLO ऐप/ECINet के माध्यम से सफलतापूर्वक डिजिटाइज कर अपलोड किए जा चुके हैं। आज ECINet में एक नया मॉड्यूल लागू किया गया है जिसके माध्यम से AERO/ERO द्वारा अपलोड किए गए प्रपत्रों का सत्यापन किया जा सकेगा। 24 जून 2025 को एसआईआर निर्देश जारी होने के बाद बीते 17 दिनों में 5.87 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्र एक...