जाले, अप्रैल 20 -- दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा में रविवार की सुबह हर्ष फायरिंग में एक नर्तकी बुरी तरह जख्मी हो गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि जोगियारा पंचायत स्थित जोगी बाबा मंदिर के पास जोगियारा निवासी पूर्व सैनिक राम विनय सिंह के पुत्र राजन कुमार सिंह की शादी आगामी 21 अप्रैल को होने वाली थी। बीते शनिवार की देर रात एवं रविवार की अलसुबह उनके आवास पर हल्दी की रस्म के दौरान गीत और नृत्य का दौर चल रहा था। बताया गया है कि इस दौरान करीब 2:30 बजे की गई हर्ष फायरिंग में एक नर्तकी बुरी तरह जख्मी हो गई। मौके पर मौजूद लोग जख्मी नर्तकी को दरभंगा के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत ...