हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 6 -- हथिया की आंधी-बारिश ने बिहार के कई इलाकों में खरीफ फसलों को नुकसान पहुंचाया है। सबसे ज्यादा नुकसान आलू, सब्जी, धान की अगात फसल और मोटे अनाज को हुआ है। खेतों में पानी जमा होने से सब्जी और मोटे अनाज के पौधे डूब गए हैं। वहीं, तेज हवा चलने से धान के पौधे खेतों में झुक गए हैं। कृषि विभाग शनिवार को आई तेज आंधी-बारिश से फसल नुकसान आकलन में जुट गया है। खासकर उत्तर बिहार, सारण और कोसी के जिलों से नुकसान की ज्यादा शिकायत आई है। उत्तर बिहार में धान की अगात फसल लगाई जाती है। ऐसे में वहां कई जिलों में धान में बालियां आ गई हैं। दक्षिण बिहार में शाहाबाद के इलाके पर भी आंधी-बारिश का असर हुआ है। वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ. पीके द्विवेदी कहते हैं कि खेतों में खड़ी सभी फसलों को नुकसान हुआ है। खरीफ की बर्बादी के साथ ही रबी फसलों ...