भागलपुर, मई 14 -- राष्ट्रीय जनता दल गोपालपुर विधानसभा का सामाजिक न्याय परिचर्चा सम्मेलन, मकंदपुर चौक आनंद निलय भवन नवगछिया में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान और प्रधान महासचिव संजय मंडल ने की। मुख्य अतिथि भारत सरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बिहार में हत्या, बलात्कार, लूट, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। देश निजीकरण की दौड़ से गुजर रहा है। देश की सरकारी संस्थान देश के पूंजीपतियों अडानी और अंबानी के हाथों बेचा जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के विचारों को गांव ले जाने की बात कही। संगठन को मजबूत कर संघर्ष करने की बात कही, कहा कि तेजस्वी यादव के घोषणा माई-बहिन सम्मान योजना में प्रतिमाह 2500 रुपये दिया जाएगा। वृद्धजनों को हर महीना 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये दिया जाएगा। 200 यू...