पटना, जून 2 -- भाकपा ने बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था के बदहाल होने का आरोप लगाया। सोमवार को जारी बयान में भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने आरोप लगाया कि अस्पतालों में मरीजों की भर्ती नहीं ली जा रही है। पटना में चार-चार मेडिकल कॉलेज हैं, बावजूद मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएमसीएच में दुष्कर्म पीड़िता को छह घंटे तक बेड नहीं मिला और इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। एनडीए के 20 वर्षों के शासनकाल में स्वास्थ्य विभाग भाजपा कोटे में रहा है और भाजपा के मंत्रियों ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था का बदहाल कर दिया है। उन्होंने राज्य सरकार से स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने, उसके निजीकरण पर रोक लगाने, सभी अस्पतालों को 24 घंटे खुला रखने, रिक्त पदों पर अविलंब नियुक्ति करने, मरीजों को रात में भी भर्ती लेने की मांग की। साथ ह...