कार्यालय प्रतिनिधि, जनवरी 20 -- बिजली विभाग डाल-डाल, तो बिजली चोर पात-पात। विभाग ने चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए, तो शातिरों ने उसमें भी 'हाईटेक' सेंधमारी कर दी। नालंदा में रिमोट और चिप से बिजली चोरी करने के रैकेट का खुलासा हुआ है। नूरसराय के कश्मीरीचक और मंडाछ गांवों में दो उपभोक्ताओं के यहां छापेमारी कर विभाग ने मीटर में लगी चिप और रिमोट जब्त किया है। दोनों पर कुल मिलाकर करीब 35 लाख रुपये के जुर्माने के साथ ही एफआईआर कराई गई है। इससे पहले पटना के गौरीचक में 26 दिसम्बर 2024 को आटा चक्की संचालक को रिमोट से बिजली चोरी करते पकड़ा गया था। उस पर साढ़े पांच लाख का जुर्माना किया गया था। सोमवार को एसडीओ अश्विनी कुमार के नेतृत्व में विभाग की टीम नूरसराय के कश्मीरीचक में छापेमारी करने गई। गांव निवासी उपेन्द्र प्रसाद आटा चक्की और तेल मिल चला...