पूर्णिया, मई 15 -- बिहार के पूर्णिया में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने पूर्णिया के जानकीनगर में शिक्षक को गोली मार दी है। सुबह करीब सात बजे की यह घटना बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जब शिक्षक स्कूल जा रहे थे तब ही उन्हें गोली मारी गई है। घायल शिक्षक के बारे में बताया जा रहा है कि वो अररिया जिला के भरगामा प्रखंड के बिसहरिया पंचायत के रहने वाले हैं। फिलहाल वो मध्य विद्यालय चैनपुरा जानकीनगर में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। गोली लगने से घायल टीचर को पहले मुरलीगंज अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- पटना में सुपारी किलिंग, घर में बैठे युवक को गोलियों से भून कर भागे किलर; हड़कंप

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...