एक संवाददाता, अगस्त 1 -- बिहार के गोपालगंज में चौंका देने वाली घटना सामने आई है। जब चेकिंग के दौरान सैप जवान की इन्सास राइफल की डोरी बाइक में फंस गई। जिसके बाद बाइक सवार ने रुकने के बजाय स्पीड बढ़ा दी, और फिर राइफल लेकर फरार हो गया। घटना के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास की है। बताया जा रहा है कि उत्पाद निरीक्षक साकेत कुमार के नेतृत्व में टीम कुर्मी टोला के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान जलालपुर की ओर से एक बाइक सवार युवक तेजी से आता दिखा। सैप जवान राजेश्वर सिंह ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच जवान की इन्सास राइफल की डोरी बाइक में फंस गई। युवक ने बाइक की रफ्तार बढ़ाई और राइफल समेत मौके से फरार हो गया। घटना के बाद से उत्पाद विभाग और कुचायकोट पुलिस हथियार की बरामदगी के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। ले...