हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 6 -- बिहार में सेमी कंडक्टर की फैक्ट्री लगेगी। राज्य सरकार ने इसकी कार्ययोजना तैयार की है। उद्योग विभाग फैक्ट्री के लिए स्थल चयन पर काम प्रारंभ करेगा। फैक्ट्री लगाने के लिए राज्य सरकार की ओर से केन्द्र को प्रस्ताव भेजने की तैयारी है। प्रस्ताव तैयार हो चुका है। उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि बिहार में सेमी कंडक्टर की फैक्ट्री लगाने का सैद्धांतिक रूप से निर्णय लिया जा चुका है। इसके लिए गंगा और कोसी नदी के किनारे के किसी स्थल का चयन किया जाएगा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सेमी कंडक्टर की फैक्ट्री लगाने की भी घोषणा की थी। इसके बाद राज्य मंत्रिपरिषद ने भी इसको लेकर नयी नीति को मंजूरी दी थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पिछले नवंबर में बिहार में सेमी कंडक्टर फैक्ट्री लगाने की घोषणा...