हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 23 -- बिहार के औद्योगिक विकास पर दिल्ली में मंथन होगा। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 25 नवंबर को इस संबंध में दिल्ली में बैठक बुलायी है। इसमें बिहार के उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल शिरकत करेंगे। उनके अलावा केन्द्र और राज्य सरकार के अधिकारी भी शामिल होंगे। यह जानकारी डॉ. जायसवाल ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि बैठक में बिहार के औद्योगिक विकास और निवेशकों को आकर्षित करने पर विस्तार से चर्चा होगी। डॉ. जायसवाल ने कहा कि बिहार सेमीकंडक्टर उद्योग लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इसके लिए गंगा और कोसी नदी के किनारे के स्थानों पर नजर है। सेमी कंडक्टर उद्योग के लिए पानी की भरपूर जरूरत है और बिहार में पानी की उपलब्धता अधिक है। ऐसे में यहां इसकी पूरी संभावना है। सरकार इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मंत्री ने...