प्रमुख संवाददाता, जून 11 -- बिहार में सेक्स रैकेट चलाने वाले कपल के काले कारनामे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। मुजफ्फरपुर जिले में शहर के बीचोंबीच छोटी कल्याणी मोहल्ला में किराए पर मकान लेकर दंपती गंदा धंधा चला रहे थे। पुलिस ने छापेमारी कर चार लड़कियों को मुक्त कराया है। स्टेशन और बस अड्डों पर अकेली व लावारिस लड़कियों को मदद के बहाने ऑटो चालक फंसाकर वहां पहुंचाते थे। मकान में बंद करके लड़की को प्रताड़ित कर देह व्यापार में उतारा जाता था। छोटी कल्याणी स्थित मकान में सेक्स रैकेट चलाने वाले पति-पत्नी और एक ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक ऑटो व एक कार भी जब्त की है। गिरफ्तार पति खुद को एक राजनीतिक दल का प्रखंड अध्यक्ष बता रहा है। तीनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम काजी मोहम्मदपुर और मिठनपुरा थाना क्षेत्र में भी उसके अन्य ...