पटना, सितम्बर 8 -- बिहार में जल्द ही 89 नये औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) परिसर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। इनमें 80 भवनों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं, शेष नौ की आधारभूत संरचनाओं पर काम चल रहा है। आईटीआई विद्यार्थियों को इन सेंटरों पर विभिन्न ट्रेडों में तकनीकी आधारित विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे उन्हें विभिन्न कंपनियों में बेहतर वेतन पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। इस संबंध में श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने कहा कि राज्य के 60 आईटीआई में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत पूर्व से विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राज्य के 89 आईटीआई में भी शीघ्र यह प्रशिक्षण शुरू होगा। इसके बाद राज्य के सभी 149 आईटीआई में यह सुविधा बहाल हो जाएगी। बाजार और उद्योग की मांग के अनुरूप आधुनिक ट्रेड का ...