पटना, नवम्बर 28 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा बिहार में सुशासन और मजबूत करने की है। सरकार इसकी चिंता कर रही है। उन्होंने आमलोगों को भरोसा देते हुए कहा कि सरकार उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेगी। वे शुक्रवार को कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में आभार कुम्हरार कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। चौधरी ने कहा कि कुम्हरार का नाम भारत के इतिहास के पन्नों में रहा है। यही वह कुम्हरार है, जहां सम्राट अशोक ने अखंड भारत का सपना देखा। कुम्हरार के गौरवशाली इतिहास को लाने के लिए सरकार हरसंभव मदद करेगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कुम्हरार के मतदाताओं के अलावा बिहार के मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया। बिहार मे...