छपरा, जून 16 -- बिहार में सुबह-सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई है। छपरा में हुए इस दर्दनाक हादसे में करीब 10 लोग जख्मी भी है। जानकारी के मुताबिक, नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर के पास सोमवार की सुबह टायर फटने से पिकअप पलट गया। पिकअप पलटने की वजह से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में लगभग 10 लोग जख्मी हैं। पिकअप में सवार लोग दिघवारा से सोनपुर जा रहे थे। चार लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। इधर हाजीपुर में इलाज के दौरान एक किशोर की मौत की सूचना भी आई। जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई। बता दें कि दिघवारा से लोग भूजा के लिए मक्के की कुटाई कराने महीने में दो-तीन बार हाजीपुर जाते हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान वहां चीख-पुकार मच गया था। फिलहाल घायलों का इलाज जारी ...