छपरा, जून 16 -- बिहार में सुबह-सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां सड़क हादसे में 4 लोगों की जान चली गई है। छपरा में हुए इस दर्दनाक हादसे में करीब 10 लोग जख्मी भी है। जानकारी के मुताबिक, नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर के पास सोमवार की सुबह टायर फटने से पिकअप पलट गया। पिकअप पलटने की वजह से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में लगभग 10 लोग जख्मी हैं। पिकअप में सवार लोग दिघवारा से सोनपुर जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...