संवाद सूत्र, मई 28 -- बिहार में एक बार फिर अपराधियों ने बड़े कांड को अंजाम दिया है। अब यहां अपराधियों ने एक टीचर को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया है। वारदात दरभंगा जिले की है। जिले के भरवाड़ा-कमतौल पथ पर बुधवार की सुबह गोली मारकर एक शिक्षक की हत्या कर दी गई। शिक्षक साइकिल से प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर निस्ता जा रहे थे। वे प्राथमिक विद्यालय रसलपुर निस्ता में कार्यरत थे। मृतक टीचर का नाम मंसूर आलम बताया गया है। वे मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के रहने वाले बताए गए हैं। वे भरवाड़ा शंकरपुर में किराए के घर में रहते थे। वे सुबह में साइकिल से स्कूल जा रहे थे। निस्ता गांव के पास हत्या की वारदात हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी की जा रही है। यह भी पढ़ें- बिहार में आम तोड़ने की सजा, ल...