हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 11 -- Bihar Weather: बिहार में ठंड ने धीरे-धीरे असर दिखाना शुरू किया है। सुबह और रात के वक्त अभी ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि पटना समेत बिहार के अधिकतर भागों में न्यूनतम तापमान 9 से 14 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री की कमी के साथ 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान में कमी होने से रात के समय सर्दी का अधिक अहसास रहा। अगले दो दिनों के दौरान पटना समेत प. चंपारण, पू. चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, खगड़िया, औरंगाबाद और जमुई में रात एवं सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने ...