पटना, जुलाई 16 -- बिहार में सुपारी लेकर हत्या करने वाले अपराधियों की अब खैर नहीं है। मर्डर की लगातार बढ़ रही वारदातों को देखते हुए बिहार पुलिस ऐक्शन में आ गई है। कांट्रैक्ट किलर की निगरानी को लेकर पुलिस मुख्यालय ने एक अलग सेल गठित किया है। एसटीएफ के अधीन काम करने वाला यह सेल नए और पुराने सभी शार्प शूटरों से संबंधित डेटाबेस इकट्ठा करेगा। उनकी गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इससे संबंधित तैयार डोजियर सभी जिलों को भी शेयर किया जायेगा। बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय सह एसटीएफ) कुंदन कृष्णन ने बुधवार को यह जानकारी दी। एडीजी ने कहा कि जिन हत्याओं में सुपारी किलर की भूमिका पाई गई है, उसकी तस्वीर, नाम, पता और हुलिया की जानकारी भी इस सेल को दी जा रही है। इसके अलावा जेल में बंद सुपारी किलर पर भी नजर रखी जा रही है। जेल से छूटने वाले ऐसे अपराधियों की निगरा...