नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने कांग्रेस की पटना में हुई कार्यसमिति की बैठक पर तंज कसते हुए कहा है कि यह पूरी तरह से राजनीतिक फायदे के लिए है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस को बिहार की कोई चिंता नहीं है। उसकी कोशिश केवल अपने गठबंधन में राजद से ड्राइविंग सीट हथियाने की है। इसलिए यह माहौल बनाकर ज्यादा से ज्यादा सीटों पर दावेदारी करने की कोशिश भर है। रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को 85 साल बाद बिहार की याद आई है। दरअसल, उसका इतिहास डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जेपी और जगजीवन राम की उपेक्षा करने का रहा है। प्रसाद ने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि लालू प्रसाद के राज में जब प्रदेश में लोगों का अपहरण हो रहा था, सरकारी धन की बंदरबांट हो रही थी और पूरे राज्य ...