नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव की जंग में दोनों मजबूत गठबंधनों ने सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन की कवायद शुरू कर दी है। सत्तारूढ़ एनडीए के घटक दलों ने जिला स्तर से उम्मीदवारों के नाम आगे लाने का काम शुरू करने के साथ सीटों को लेकर अपने-अपने दावों को भी तर्कों के साथ अद्यतन करना शुरू कर दिया है। सभी दल जल्द अपने दावे वाली सीट का नाम अपने शीर्ष नेतृत्व को सौंपेंगे। अक्तूबर के पहले सप्ताह में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिए जाने की संभावना है। भाजपा ने बिहार में राज्य स्तर पर अपनी चुनावी कवायद शुरू कर दी है। पार्टी त्रिस्तरीय प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप देगी। पहले जिले से नाम लिए जाएंगे, इसके बाद राज्य में इस पर चर्चा कर सूची बनेगी और आखिर में केंद्रीय चुनाव समिति अपनी म...