पटना, फरवरी 7 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया है। शुक्रवार को जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में लंपट संस्कृति को लाना चाहते हैं। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेजस्वी को सीएम बनाने का गाना बज रहा है और उस गाने पर नर्तकियां नाच कर रही हैं। तेजस्वी यादव बिहार में ऐसी ही संस्कृति को बढ़ावा देना चाहते हैं, लेकिन उनको यह समझना चाहिए कि बिहार में सीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। माई-बहिन मान योजना की बात करने वाले तेजस्वी क्या नर्तकी से डांस करवाकर महिलाओं का सम्मान करेंगे? पिता लाठी में तेल पिलाकर लौंडा नाच देखते थे और तेजस्वी यादव के समर्थक आर्केस्ट्रा में नर्तकी से डांस करवाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...