मुंगेर, अगस्त 4 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर विधानसभा क्षेत्र की राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक राजद उम्मीदवार सहित अन्य विषयों को लेकर रविवार को स्थानीय मारवाड़ी धर्माशाला परिसर में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष कौशल फैयाज ने की, तथा संचालन जमालपुर नगर के पूर्व अध्यक्ष मंटू यादव ने किया। बैठक में राजद के वरिष्ठ नेताओं में नरेश सिंह यादव, प्रो. विनय सुमन, राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह प्रमंडल प्रभारी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ राजेश रमण राजू यादव, मीडिया प्रभारी हिमांशु पटेल सहित अन्य शामिल थे। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने महागठबंधन से राजद उम्मीदवार बनाए जाने की मांग पर चर्चा की। तथा बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की सामूहिक संकल्प लिया। मौके पर राजेश रमण ने कहा कि सूबे में डबल इंजन की सरकार से ह...