नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- विश्लेषण विनोद बंधु पटना। बिहार में महागठबंधन मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर चुनावी अखाड़े में उतरेगा या बिना चेहरे के, यह यक्ष प्रश्न बन गया है। कांग्रेस इस सवाल को लगातार टाल रही है। बिहार में सीएम चेहरा घोषित करने से कांग्रेस का परहेज, उसकी रणनीति है या कुछ और। बुधवार को पटना में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने दो टूक कहा कि अभी यह सवाल महत्वपूर्ण नहीं है, जबकि राजद पूरी मजबूती से दावा करता रहा है कि तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। दूसरी तरफ एनडीए ने नीतीश कुमार को फिर अपना चेहरा घोषित कर दिया है। साथ ही वह इस सवाल पर महागठबंधन को घेरने का कोई भी मौका नहीं गंवा रहा। एनडीए नेताओं का दावा है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक न...