मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के रसूलपुर गांव में शुक्रवार की रात पार्वती देवी (55 ) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसके परिवार वालों ने बहु खुशबू कुमारी एवं उसके मायके वालों पर पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पार्वती के परिजनों ने इस संबंध में अहियापुर थाने से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुत्र सागर कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी खुशबू कुमारी से विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर वह अक्सर झगड़ा एवं मारपीट करती है। रामबाग मोहल्ला में उसका मायके है। अक्सर उसके मायके से लोग पहुंच कर घर पर झगड़ा करना शुरू कर देते हैं। चार दिन पहले भी मारपीट हुई थी। खुशबू ने अहियापुर थाने में प्रताड़ना को लेकर शिकायत की थी। इसी बीच शुक्रवार की रात भी वह घर पर मायके वालों के साथ आई और मां के साथ मारपीट की। जिसमें घायल मा...