छपरा, दिसम्बर 10 -- लोकसभा में चुनाव सुधारों पर हुई चर्चा में सांसद रूडी ने लिया हिस्सा फोटो 25 लोकसभा में चुनाव सुधार पर बोलते सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी छपरा, हमारे प्रतिनिधि । लोकसभा में चुनाव सुधारों पर हुई चर्चा के दौरान सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बिहार में पिछले तीन दशकों के चुनावी हालात, हिंसा, बूथ कब्ज़ा, पुनर्मतदान और सुधारों की बदलती तस्वीर को ऐतिहासिक दृष्टि से प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने 40 वर्षों के राजनीतिक अनुभव को सदन के समक्ष रखा और वर्तमान चुनावी व्यवस्था को भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में सामाजिक और राजनीतिक समीकरण में व्यापक परिवर्तन हुआ है। फॉरवर्ड समाज, गरीब वर्ग और सांगा समाज के बीच नई एकता उभरकर सामने आई है। सांसद रूडी ने मतदान प्रक्रिया पर उठाए ज...