मुख्य संवाददाता, अगस्त 5 -- सात शादियों के बाद आठवीं में शख्स फंस गया। मामला पकड़ में नहीं आता अगर वह आठवीं पत्नी से मारपीट नहीं करता। पत्नी के साथ मारपीट करने को लेकर मामला पंचायत में पहुंचा तो आठवीं पत्नी को उसके पूर्व की शादियों का पता चला। इसके बाद पत्नी फरियाद लेकर महिला आयोग पहुंची। आयोग ने उस शख्स को बुलाया भी पर वह हाजिर नहीं हो रहा। यह मामला है पटना से सटे अनीसाबाद की एक महिला का है। इस महिला ने दो जुलाई को बिहार राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में पति पर उसके साथ आठवीं शादी करने का आरोप लगाया है। इसके बाद आयोग ने 14 जुलाई को सुनवाई की तिथि रखी। लेकिन उस दिन पति नहीं आया। इसके बाद चार अगस्त को फिर सुनवाई थी, लेकिन नहीं आया। अब महिला आयोग ने कैमूर एसपी को पत्र लिख कर संबंधित थाने को जांच के आदेश देने को कहा है। 25 अ...