हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 30 -- बिहार में सड़कों की चौड़ाई कम है। राज्य के कुल एनएच (नेशनल हाईवे) में मात्र 28 फीसदी सड़क ही चार लेन या इससे अधिक चौड़ा है। स्टेट हाईवे में मात्र 1.11 फीसदी तो वृहद जिला सड़क (एमडीआर) में मात्र 0.69 फीसदी सड़क ही चार लेन से अधिक चौड़ी हैं। पथ निर्माण विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सभी तरह की शहरी सड़कों की लंबाई 26 हजार 791 किलोमीटर है। इसमें 1973 किलोमीटर यानी मात्र सात फीसदी सड़क ही चार लेन या इससे अधिक चौड़ी है। बिहार में अभी नेशनल हाईवे की कुल लंबाई 6389 किलोमीटर है। इनमें कुछ एनएच अब भी सिंगल लेन यानी 3.75 मीटर ही चौड़ी हैं। सिंगल लेन सड़कों की लंबाई 406 किलोमीटर है। वहीं दो लेन एनएच यानी सात मीटर चौड़े एनएच की लंबाई 3215 किलोमीटर है। जबकि चार लेन या इससे अधिक चौड़ा एनएच मात्र 1816 किलोमीटर...