पटना, मई 20 -- पटना। शिक्षा विभाग ने सोमवार की देर रात टीआरई वन एवं टू की 11 हजार 500 महिला शिक्षकों का तबादला कर दिया। तबादले के सूचना ई शिक्षाकोष पोर्टल पर दी गई है। शिक्षकों से जुड़े सोशल मीडिया पर भी सूचना दी जा रही है। हालांकि शिक्षा विभाग के पोर्टल पर तबादले की सूचना अभी अपलोड नहीं की गई है। योगदान कब तक करना है, इससे संबंधित आदेश मंगलवार को जारी होगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सच्ची एस. सिद्धार्थ ने कहा था कि इस बार शिक्षकों के तबादले की सूची जारी नहीं की जाएगी। शिक्षकों को इसकी सूचना पोर्टल और उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...