सुमित, मई 13 -- बिहार में हो रही साइबर ठगी में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। राज्य में सक्रिय साइबर अपराधी गिरोह ऑनलाइन ठगी के साथ ही उसकी राशि को ठिकाने लगाने में पाकिस्तानी नंबरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे उनके लोकेशन और एक्सेस की गोपनीयता बनी रहती है। पिछले दिनों पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले में नेपाल बॉर्डर के पास ऐसे गिरोह का पता लगने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस एक्टिव हुई है। इस नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। इस गिरोह का दायरा चंपारण के साथ सीमांचल तक फैला बताया जाता है। गिरफ्तार अपराधी के पास दो पाकिस्तानी नंबर मिले थे, जबकि वह आधा दर्जन अन्य पाकिस्तानी नंबरों के साथ संपर्क में था। इसके साथ ही उसने 200 से अधिक बैंक खातों की भी जानकारी दी, जिसके माध्यम से ठगी के पैसों का लेन-देन हुआ। यह भी पढ़ें- बिहार मे...