अरुण कुमार, मार्च 19 -- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिली है। राज्य में बिजली सस्ती हो गई है। राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लाभ कमाने वाली बिजली कंपनियों ने बिजली के दाम में 15 पैसे प्रति यूनिट की कटौती की है। उन्होंने राज्य में जल्द ही 1263 बिजली घरों के अतिरिक्त 250 और पावर हाउस खोलने का ऐलान किया। मंत्री ने दावा किया कि इससे बिहार में ऊर्जा की स्थिति और बेहतर होगी। बिजली की दरों में यह कमी इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि विपक्ष लगातार चुनावी साल में मुफ्त बिजली की मांग कर रहा है। आरजेडी ने तो महागठबंधन सरकार बनने पर 200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा भी कर दिया है। हालांकि, नीतीश सरकार हमेशा से कहती रही है कि वह पहले से ही बिजली पर भारी सब्सि...