पटना, जून 3 -- बिहार में हवाई यात्रा सस्ती होने वाली है। पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वालों को विमानों का किराया घटने वाला है। साथ ही फ्लाइट्स की संख्या भी दोगुनी हो जाएगी। बिहार सरकार ने विमानों में भरे जाने वाले एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) पर वैल्यू एडेड टैक्स यानी वैट की दर में कटौती करने का फैसला लिया है। एटीएफ पर वैट 29 प्रतिशत से घटकर महज 4 फीसदी होने वाला है। नीतीश कैबिनेट की इस पर मुहर लग गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। इसमें कुल 47 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। इसमें एक फैसला वाणिज्य एवं कर विभाग का भी है। इसके तहत बिहार में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत एविएशन टर्बाइन फ्यूल की दर को 1 प्रतिशत पर यथावत रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही अन्य मामलों में एटीएफ क...