बदायूं, सितम्बर 13 -- बिहार के रोहतास जिले में कोचस बाजार स्थित कंचन ज्वैलर्स के शोरूम से 5.30 करोड़ की चोरी के मामले में बिहार पुलिस ने कादरचौक के धनूपुरा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में बिहार पुलिस कई दिन आरोपियों को गिरफ्तार करने की फिराक में थी। इसी के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार अपने साथ ले गई। कादरचौक थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव के शंकर, राजेश और रामप्रकाश अपने तीन अन्य साथियों के साथ 24-25 अगस्त की रात 12 बजे शोरूम का गैस कटर से शटर काटकर अंदर घुसे और दो-तीन घंटे में भारी मात्रा में ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए। सुबह जब शोरूम का मालिक सूरज सेठ शोरूम खोलने खोलने पहुंचे, तो उन्हें चोरी का पता चला। बड़ी चोरी के बाद वहां हंगामा मच गया। लोगों ने पुलिस की निष्क्रीयता व खुलासे की मांग को लेकर जाम लगा दिया था। जिसके बाद हरकत में...