निज संवाददात, जुलाई 15 -- बिहार के मधुबनी जिले में लौकहा थाना क्षेत्र के परती टोल में सोमवार दोपहर विवाहिता आसमा खातून उर्फ भूलिया(35) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला इंडो-नेपाल सीमा के पास चाय की दुकान चलाती थी। लौकहा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। मृतका का पति दुबई में रहता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका की मां जमीला खातून ने पुलिस को बताया कि जब वह दुकान पर गई तो बगल के दो लड़कों से उसकी कहासुनी हो रही थी। यह भी पढ़ें- पति की जान की कीमत 10 लाख रुपये, पत्नी ने सुपारी देकर मरवाया; शूटरों का सरेंडर दोनों उसे धमकी दे रहे थे। इसके बाद वह लौट गई। बारिश के बाद जब दोबारा दुकान पर गई तो देखा की उसकी पुत्री की गला रेतकर हत्या क...