नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- bihar chunav 2025: पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने चुनावी मुद्दों को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बिहार में बनती है, तो अगले 20 महीनों में हर परिवार का एक सदस्य सरकारी नौकरी में शामिल होगा। गौरतलब है कि उन्होंने चुनाव के ऐलान के बाद हर परिवार के सदस्य को नौकरी देने का वादा किया था। तेजस्वी ने कहा कि अब नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और चुनाव प्रचार का समय है। उन्होंने डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के लोग भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी और पलायन से परेशान हैं। उनका आरोप था कि मौजूदा सरकार उनके पहले किए गए वादों की नकल कर रही है। तेजस्वी ने कहा, "इस बार बिहार की जनता बदलाव के लिए तैयार है।"जिव...