पटना, जुलाई 16 -- विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार सरकार का इकबाल खत्म हो गया है और अपराधी बेखौफ हो गए हैं। कोई ऐसा जिला नहीं है जहां प्रतिदिन गोलियां नहीं चल रही हैं और लोगों की जान नहीं जा रही। पुनपुन की बेहरवा पंचायत के शेखपुरा गांव में खेत पटाने के दौरान सुरेंद्र केवट की हत्या कर दी गई थी। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी उनके घर में जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि जहां भी घटना हो रही है, हमलोग जा रहे हैं। सुरेन्द्र केवट की हत्या के मामले में पुलिस ने भरोसा दिया कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वीआईपी नेता ने इसके लिए उच्च अधिकारियों से मिलने की बात भी कही। साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को भरोसा दिया कि आरोपी को सजा दिलाने का काम व...