एक संवाददाता, जून 24 -- बिहार में एक सरकारी स्कूल के दो कमरे अचानक हिलने लगे। इस घटना से स्कूल के छात्रों और टीचरों में हड़कंप मच गया। कैमूर जिले में रामपुर प्रखंड के अहिरांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दोमंजिला भवन के दो कमरे सोमवार को अचानक हिलने लगे। यह देख शिक्षक आश्चर्यचकित हो गए। बच्चों को विद्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया गया। शिक्षक भी विद्यालय परिसर से बाहर आ गए। स्कूल के बाहर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी दृष्टि पाठक उक्त विद्यालय में पहुंचे और कमरे का मुआयना किया। बीडीओ ने कहा कि बच्चों व शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें बच्चों को पुराने भवन में शिफ्ट कर पढ़ाने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया गया है। जबतक इसकी विशेषज्ञ द्वारा जांच कर रिपोर्ट नहीं दी जाती है, तब तक नये भवन में ...