मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- बिहार के विभिन्न जिलों में समाहरणालयों समेत 53 विभागों में 3727 पदों पर नियुक्ति होगी। विभागों में कार्यालय परिचारी और परिचारी विशिष्ट के पद पर यह बहाली होनी है। बीपीएससी परीक्षा के माध्यम से इन पदों पर नियुक्ति होगी। इन 3727 में 1216 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। मुजफ्फरपुर समाहरणालय के लिए 100 पद दिए गए हैं। सूबे में सबसे अधिक पटना, बेगूसराय, भागलपुर और मुजफ्फरपुर समाहरणालय में इन पदों पर नियुक्ति होनी है। 25 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। मैट्रिक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। आयोग की ओर से कोटिवार सभी विभाग, समाहरणालय के लिए रिक्ति जारी कर दी गई है। 28 सितंबर आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।अनारक्षित के लिए 1700 पद, जिसमें 590 महिलाओं के नियुक्ति के लिए जो पद निर्धारित किए गए हैं। उसमें अनारक्षित...