पटना, मई 8 -- भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के लिए अहम आदेश जारी किया है। राज्य सरकार ने सभी प्रशासनिक कर्मी और पुलिस वालों को अपने पदस्थापन स्थल पर ही तैनात रहने को कहा है। साथ ही उन्हें फिलहाल सामान्य अवकाश देने पर रोक लगा दी गई है। सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को सिर्फ विशेष परिस्थिति में ही छुट्टी दी जाएगी। बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में निर्देश जारी किए। राज्य सरकार के सभी असैनिक (सिविल) एवं पुलिस सेवा के कर्मियों की छुट्टी को लेकर ये निर्देश दिया गया। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर ने गुरुवार को सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सभी विभागाध्यक्ष, पुलिस महानिदेशक, सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं सभी जिला पदाधि...